इस साल 8000 अमीर भारतीय छोड़ देंगे देश? मोहभंग के कई कारण, अमेरिका नहीं इन देशों में बसने का है प्लान!





अमीर भारतीयों का पंसदीदार गंतव्य अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा हैं। इसके अलावा दुबई और सिंगापुर को भारतीय अमीर तेजी से पंसद कर रहे हैं।

अमीर लोग देश छोड़ क्यों जा रहे हैं?

एचएंडपी के अनुसार, कोविड ने बड़ा बदलाव ला दिया है। इसके चलते अमीर लोगों में लाइफ और वेल्थ को ग्लोबलाइज करने का चलन बढ़ा है। इसके साथ ही वो अपने कारोबार को वैश्विक पटल पर बढ़ाना चाहते हैं। इसके लिए वो भारत से बाहर ऑफिस खोल रहे हैं। इसके अलावा बेहतर काम करने और रहने की स्थिति की तलाश में अच्छे पेशेवर भारत छोड़ रहे हैं। इन कारणों से अमीर लोग भारत से निकलकर विदेशों में बस रहे हैं। इसके साथ ही भारत से अमीरों के पलायन की मुख्य वजह टैक्स से जुड़े सख्त नियम भी हैं। 8,000 अमीर भारतीय छोड़ सकते हैं देश बीते दिनों हेनली ग्लोबल सिटीजन रिपोर्ट (Henly Global Citizen) के सर्वे की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यंग टेक एंटरप्रेन्योर ग्लोबल बिजनेस की ओर आकर्षित होकर निवेश के बेहतर अवसरों की खोज में हैं. इसमें कहा गया था कि इस साल के अंत तक भारत से सुपर रिच माने जाने वाले 8000 भारतीय देश छोड़ कर माइग्रेट हो सकते हैं. सर्वे के मुताबिक साल 2022 में भारत में रिच माने जाने वाले मिलियनेयर देश से कठोर टैक्स और पासपोर्ट नियमों के चलते ऐसा कर सकते हैं. यह संख्या रूस और चीन के बाद विश्व स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी संख्या है