अपने मोबाइल के बैटरी लाइफ को किस प्रकार से इंप्रूव किया जा सकता है?



मोबाइल फ़ोन में बैटरी बचाने के कई सारे उपाए है लेकिन मैं आपको आज कुछ जरुरी टिप्स दूंगा जो आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकता है।

मोबाइल के बैकग्राउंड एक्टिविटी को कम करें-बहुत सारे यूजर को इस बात की जानकारी नही होती है कि उनके मोबाइल के अंदर बहुत सारे ऐप ओर दूसरे डेटा चलते रहते हैं तो इन्हें सबसे पहले बंद कर दें।बैकग्राउंड डेटा को बंद करने का तरीका नीचे दिया है।

  • मोबाइल की settings में जाये
  • अब data usage पे क्लिक करे
  • अब Background data पे क्लिक करे
  • अब जिस एप्स एप डाटा टर्न ऑफ़ करना चाहते है उसे बंद करे

मोबाइल इंटरनेट-अपने मोबाइल के इंटरनेट डेटा को हमेशा ऑन कर के मत रखें।जब इंटरनेट की ज़रूरत न हो डेटा को ऑफ कर दें।डेटा ऑन रहने से मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म होती है।

मोबाइल गेम-बड़े और हैवे ग्राफ़िक वाले गेम को मोबाइल में डाऊनलोड और खेलने से बचना चाहिए।ऐसे गेम बैटरी किलर कहलाते हैं।

फ़्लैश लाइट-मोबाइल के फ़्लैश लाइट को लगातार जला कर नही रखना चाहिए।

प्ले स्टोर-मोबाइल में इंस्टॉल जितने भी ऐप हैं उनका ऑटो अपडेट बंद कर दें।ऑटो अपडेट बंद करने का तरीका नीचे है।

  • play store ओपन करे
  • अब मेनू पे क्लिक करे
  • अब settings पे क्लिक करे
  • अब auto updates पे क्लिक करे
  • अब do not update आप्शन को चुने

लोकेशन ब्लूटूथ वाईफाई-मोबाइल में ऑन लोकेशन ब्लूटूथ वाईफाई को बंद करे क्यो की इनके वजह से भी बैटरी बहुत जल्दी डाउन हो जाती है।

मोबाइल की ब्राईटनेस - बिना ज़रूरत के और रात के समय मोबाइल की ब्राईटनेस कम रखें इससे बैटरी भी बचेगी और आप की आँखे भी सुरक्षित रहेंगी।

तो ये कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके उपयोग से आप अपने मोबाइल बैटरी की लाइफ और बैकअप को बढ़ा सकते हैं।इनके अलावा और दूसरे तरीके भी हो सकते हैं मोबाइल बैटरी लाइफ और बैकअप को बढ़ाने के लिए।मुझे उम्मीद है कि आप को मेरा ये जवाब पसंद आया होगा।

Post a Comment

0 Comments