गजोधर भैया' राजू श्रीवास्तव का निधन, 42 दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे सबके चहेते '
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था। उन्हें बचपन से ही कॉमेडी करना अच्छा लगता था। वो अपने आसपास मौजूद लोगों की मिमिक्री कर सबको खूब हंसाते थे। जब उनके घरवालों को
पता चला कि वो इसी फील्ड में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो कोई खुश नहीं हुआ। राजू ने खुद बताया था कि उनकी मां के तानों की वजह से ही वो कुछ कर गुजरने की चाह लेकर मुंबई आ गए थे।
10 अगस्त को, राजू ने व्यायामशाला में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। राजू श्रीवास्तव, जिन्होंने ने आज अपना जीवन छोड़ दिया है।
राजू श्रीवास्तव की मृत्यु की खबर सामने आने के बाद से देश भर में शोक की लहर है। हर कोई राजू को गीली आँखों से श्रद्धांजलि देता है। डॉक्टर्स ने राजू श्रीवास्तव को बचाने और होश में लाने की पूरी कोशिश की, लेकिन
उनके ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही थी। वह लगातार बेहोश थे। एकदम कोमा जैसी स्थिति थी। राजू श्रीवास्तव के हार्ट ने भी काम करना बंद कर दिया था। राजू श्रीवास्तव की बेहतरी के लिए इंडस्ट्री के तमाम लोग और
करोड़ों फैंस लगातार दुआ कर रहे थे, लेकिन अफसोस कि सबको हंसाने वाले गजोधर भैया, अपने पीछे आंसुओं का सैलाब छोड़कर चले गए।
टीवी ने दिलाई असली पहचान
राजू को असली पहचान कॉमेडी रिएलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से मिली थी। इस शो में राजू ने एक काल्पनिक किरदार गजोधर बनकर खूब दर्शकों का मनोरंजन किया था। इसी टीवी सीरीज के अलावा राजू
ने मशहूर टीवी सीरियलों 'देख भाई देख', 'शक्तिमान' और 'अदालत' में भी कुछ महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।

0 Comments